मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्तदान करना हर नागरिक का मानवीय दायित्व : अकरम खान

जगाधरी, 14 जून (हप्र) पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर अल रशीद आइडियल हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक चौधरी अकरम खान ने किया। उन्होंने पौधारोपण...
जगाधरी में आयोजित शिविर में रक्तदाता से बात करते विधायक चौधरी अकरम खान। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 14 जून (हप्र)

पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर अल रशीद आइडियल हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक चौधरी अकरम खान ने किया। उन्होंने पौधारोपण भी किया। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अकरम खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि यह मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। पढ़ो लिखो बढ़ो संस्था के असलम अंसारी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम आयोजन कराया और इसे यादगार बनाने के लिए पौधारोपण भी किया गया। इस सेवा में सहयोगी संस्थाएं अल रशीद चैरिटेबल ट्रस्ट जगाधरी एवं रक्षक डिफेंस एकेडमी यमुनानगर ने भागीदारी की। श्री मां ब्लड बैंक की कुशल टीम द्वारा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जब्बार पोसवाल ने किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अल रशीद ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल वाजिद, प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम, ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम मुकारमपुर, असलम अंसारी, बिरम जीत भारती, दीपक बंसल, तासीम खान, विकास चौधरी, मोहम्मद इस्लाम व प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news