ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घर के आंगन व खेत-खलियान में पौधारोपण जरूर करें : सतपाल जांबा

विधायक ने हलके के 25 गांवों में लगाए लगभग 3500 पौधे
कैथल के एक गांव में पौधे वितरित करते सतपाल जांबा।  -हप्र
Advertisement

बरसाती मौसम में विधायक सतपाल जांबा ने हलके के 25 गांवों में लगभग 3500 पौधे लगाए हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अपने घर के आंगन, खेत-खलिहान और जहां भी संभव हो सके, अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। विधायक ने 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के लिए बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण करके हम सभी को अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। प्राकृतिक संतुलन के साथ वातावरण स्वस्थ होगा तो हम सब स्वस्थ होंगे और बीमारियों से बचे रहेंगे। स्वस्थ व्यक्ति विकसित भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि उन्होंने गांव म्योली में 250 पौधे, फतेहपुर में 350, रसीना में 150, दुसैण में 100, आहूं में 150, टयोंठा में 150, डुलियाणी में 80, संगरौली में 150, धेरडू में 70, साकरा में 150, कौल में 200, पूंडरी में 250, मोहना में 100, सोलूमाजरा में 80, रावणहेड़ा में 50, टीक में 150, मटरवा खेड़ी में 70, सिकंदर खेड़ी में 100, हाबड़ी में 150, अहमदपुर में 50, बुच्ची में 80, मुन्नारेहड़ी में 100, सिरसल में 150, सांच में 150, जांबा में 220 व नेशनल हाइवे 152डी पर 200 पौधे लगाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news