मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diwali 2025: राव नरबीर सिंह की अपील, वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ मनाएं दिवाली

Diwali 2025: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार हर देशवासियों को “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प के साथ स्वदेशी दीपों से दिवाली मनानी चाहिए।...
कार्यक्रम को संबोधित करते राव नरबीर सिंह।
Advertisement

Diwali 2025: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस बार हर देशवासियों को “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प के साथ स्वदेशी दीपों से दिवाली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय उत्पादों पर खर्च किया गया हर रुपया न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा बल्कि रोजगार सृजन में भी योगदान देगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेगा।

राव नरबीर सिंह फर्रूखनगर में प्रजापति कुम्भकार संघ द्वारा आयोजित 9वें मिशन माटी दीप महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सामुदायिक केंद्र परिसर में एक साथ सामूहिक रूप से 5151 दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने नगर पालिका फर्रूखनगर कार्यालय और लाइब्रेरी भवन का भी शिलान्यास किया।

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल – लोकल फॉर ग्लोबल’ दृष्टिकोण को समर्थन मिल रहा है। हर नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह राष्ट्रहित में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे और विदेशी वस्तुओं की निर्भरता को कम करे। उन्होंने प्रजापति समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि “प्रजापति समाज हमारी परंपराओं, संस्कृति और स्वदेशी पहचान का जीवंत प्रतीक है। उनके द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीए न केवल घरों में उजाला करते हैं बल्कि भारतीय कला और कौशल का संदेश भी देते हैं।”

राव ने कहा कि दिवाली केवल रोशनी और उल्लास का पर्व नहीं, बल्कि यह आर्थिक आत्मनिर्भरता का उत्सव भी है। जब हम मिट्टी के दीए जलाते हैं, तो केवल घर नहीं, बल्कि देश के प्रजापति समाज के जीवन में भी प्रकाश फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे देश में लाखों कुम्हार, बढ़ई, हस्तशिल्पी और छोटे व्यापारी अपनी मेहनत से भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।

राव नरबीर सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इस बार प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाएं। उन्होंने कहा कि “प्लास्टिक के उपयोग को त्यागें और मिट्टी के दीयों, कपड़े के थैलों, और प्राकृतिक सजावट का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार स्वदेशी उद्योगों के विकास के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा का हर क्षेत्र आत्मनिर्भर और औद्योगिक रूप से मजबूत बने।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार नरेश कुमावत, नगर पालिका फरुखनगर के अध्यक्ष बीरबल सैनी, उप चेयरमैन प्रदीप, संस्था के प्रधान सूरत सिंह, उपप्रधान देवकरण, सचिव दिनेश, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान तथा हाजीपुर के सरपंच धर्मपाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Diwali 2025haryana newsHindi NewsPrajapati Kumbhakar SanghRao Narbir SinghVocal for Localदिवाली 2025प्रजापति कुम्भकार संघराव नरबीर सिंहवोकल फॉर लोकलहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments