मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित कर नशे से ध्यान हटाएं : रोहित जैन

अम्बाला शहर, 21 जनवरी (हप्र) कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन ने कहा है कि हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं का खेलों की तरफ प्रोत्साहित कर नशे से उनका ध्यान हटाएं।...
Advertisement

अम्बाला शहर, 21 जनवरी (हप्र)

कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन ने कहा है कि हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं का खेलों की तरफ प्रोत्साहित कर नशे से उनका ध्यान हटाएं। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखा जा सकता है। वह जग्गी गार्डन अम्बाला शहर में विज्डम क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ सुरजीत पंजोखरा, रोमिंन सैनी, अजय बख्शी, विक्की व जग्गी कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर रोहित जैन ने कहा कि बच्चों तथा युवाओं में खेलों के प्रति रुचि, उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। माता पिता बच्चों में खेलों के प्रति लगाव पैदा करें।

Advertisement

Advertisement