ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला न्यायाधीश ने किया न्यायिक परिसर के भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण

रेवाड़ी, 12 मार्च (हप्र)। बावल के गांव हरचंदपुर की साढ़े 8 एकड़ की पंचायत भूमि पर बनने वाले बावल उपमंडल स्तरीय न्यायिक परिसर के भवन निर्माण स्थल का जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविन्द्र सिंह वधवा ने बुधवार को मौके का...
बावल के हरचंदपुर में बनने वाले न्यायिक भवन के स्थल का निरीक्षण करते हुए जज गुरविन्द्र सिंह वधवा। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 12 मार्च (हप्र)। बावल के गांव हरचंदपुर की साढ़े 8 एकड़ की पंचायत भूमि पर बनने वाले बावल उपमंडल स्तरीय न्यायिक परिसर के भवन निर्माण स्थल का जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविन्द्र सिंह वधवा ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया। 17 मार्च को इसका शिलान्यास प्रस्तावित है। जिला जज के साथ जज आलोक आनन्द, रेणू सोलखे, फैमिली कोर्ट के जज अरविन्द, बावल बार एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सिंह ढिल्लो, एसडीएम उदय सिंह व अधिकारीगण उपस्थित थे। अभी तक बावल के सभी न्यायालय पंचायत भवन में चल रहे हैं। जिला जज वधवा ने कहा कि नये न्यायिक परिसर बनने का इंतजार सभी को है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जजों के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। 

Advertisement
Advertisement