जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर ने पदक विजेता पहलवानों का किया सम्मान
क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिला झज्जर व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, जो हम सबके लिए खुशी की बात है। यह बात भाजपा नेता एवं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने पदक विजेता पहलवान तुषार व रेणु का स्वागत व सम्मान करते हुए कही। पदक विजेता खिलाड़ियों के कोच बिजेंद्र पहलवान ने भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर बराही को बताया कि बिहार के पटना में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गांव बराही के तुषार पहलवान ने 66 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए गोल्ड मेडल जीता तथा गांव की ही पहलवान रेणु ने 40 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीता है। रविंद्र बराही ने पदक विजेता पहलवान तुषार व रेणु का स्वागत करने के उपरांत नोटों की माला पहनाकर सम्मान किया गया। रविंद्र छिल्लर बराही ने कोच बिजेंद्र पहलवान का भी सम्मान किया। विजेता पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आज खेलों में रोजगार के सुनहरे अवसर मौजूद है, इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम धनराशि, पदक अनुसार सरकारी नौकरी तथा मान सम्मान देने का काम कर रही है। मौके पर काफी संख्या में बाल पहलवान भी मौजूद रहे।