जिला परिषद ने लगाया शिविर, 107 यूनिट रक्त एकत्रित
जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पंचायत भवन पबनावा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त प्रीति ने शिरकत की। जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल तथा उपायुक्त प्रीति ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। संबोधित करते हुए कर्मबीर ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है, जो दूसरों के जीवन को बचाता है। रक्तदान करने से हमारे मन को संतुष्टि मिलती है। हमें 3 महीने बाद रक्तदान आवश्यक करते रहना चाहिए। जिला परिषद अध्यक्ष ने रक्तदान करने वालों का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों से आह्वान किया है कि अपने बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर सरपंच कश्मीर सिंह भी मौजूद थे। जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से 107 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।