मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रैन बसेरों में जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

हिसार (हप्र) : जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी हिसार द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को सभी रैन बसेरों में आवश्यकता अनुसार एसडीएम जयवीर यादव द्वारा कंबल वितरित किए गए। एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य ठंड...
Advertisement

हिसार (हप्र) : जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी हिसार द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को सभी रैन बसेरों में आवश्यकता अनुसार एसडीएम जयवीर यादव द्वारा कंबल वितरित किए गए। एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य ठंड व शीतलहर के चलते जरूरतमंद, गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करना है। उन्हें सर्दी से राहत पहुंचाना है, जिसके लिए प्रशासन सजग एवं सतर्क है। इसी कड़ी में ठंड और शीतलहर के मद्देनजर रात को रैन बसेरों का दौरा कर रैन बसेरा में रहने वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यकतानुसार कंबल वितरित किए। प्रशासन की ओर से कड़ाके की सर्दी के दृष्टिगत जो लोग बिना छत खुले में सोते हुए मिले उन्हें रैन बसेरे में लाकर सुलाने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ नहीं पाया जाना चाहिए और न ही कोई बेसहारा व्यक्ति ठंड से ठिठुरने पाएं, इसलिए उन्हें आवश्यकता अनुसार कंबल प्रदान किए जाएं।

Advertisement
Advertisement
Show comments