पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट दंपति ने सचिवालय में किया आत्मदाह का प्रयास
यमुनानगर, 24 फरवरी (हप्र)
बेटे को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने और बंधक बनाने के मामले में कार्रवाई न होने से आहत दंपति ने लघु सचिवालय पर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया तो युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों से बात की। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है।
थाना सदर कि गांव पताशगढ़ निवासी कर्मवीर अपनी पत्नी ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया और आग लगाने लगे। वहां मौजूद कुछ युवकों का उन पर ध्यान गया तो उन्होंने तुरंत ही उनके हाथ से माचिस छीन ली और उन्हें बचा लिया। कर्मवीर का कहना है कि उनके परिवार का एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उन्होंने उसके बेटे प्रीत को थाईलैंड भेजने की बात कही थी। लेकिन, आरोपियों ने प्रीत को लाओस भेज दिया। जहां पर कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया और स्कैम कराने की बात कही।
प्रीत ने अपने माता-पिता को फोन इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों ने पैसों की मांग शुरू कर दी। कर्मवीर का कहना है कि घर के जेवर बेचकर एजेंटों को पैसे दिए और इसके बाद उनका बेटा वापस पहुंचा। उन्होंने
पुलिस ने इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की।
एसपी कार्यालय से भी कोई जवाब नहीं आया। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करने की बात कही जा रही है।
थाना सदर यमुनानगर के एसएचओ दलीप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज सुभाष चंद ने बताया कि 10 फरवरी को शिकायत मिली थी। जिसकी जांच चल रही है। अभी बैंक की डिटेल मांगी गई थी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।