Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीवरेज सफाई को लेकर चर्चा, मौके पर ही समाधान

गुरुग्राम (हप्र) नगर निगम गुरुग्राम के जोन-1 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव ने सोमवार को आरडब्ल्यूए तथा ग्रीवेंस कमेटी सदस्यों के बैठक की और सेक्टर-4 में सीवरेज सफाई के बारे में मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव आरडब्लूए व ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों से समस्याएं सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र)

नगर निगम गुरुग्राम के जोन-1 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव ने सोमवार को आरडब्ल्यूए तथा ग्रीवेंस कमेटी सदस्यों के बैठक की और सेक्टर-4 में सीवरेज सफाई के बारे में मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों ने सेक्टर-4 में सीवरेज की पर्याप्त सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बरसात में यहां पानी भर जाता है। संयुक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सीवरेज व ड्रेनेज सफाई का काम कराया जाएगा। कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निगम आयुक्त पीसी मीणा ने जेई मोहित राणा को निलंबित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×