ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में चर्चा जरूरी : रामचंद्र गुर्जर

कैथल, 13 मई (हप्र) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा करना लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार को जल्द...
रामचंद्र गुर्जर
Advertisement

कैथल, 13 मई (हप्र)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा करना लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार को जल्द विशेष सत्र बुलाना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीयाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र विपक्ष की सर्वसम्मत भावनाओं को दर्शाता है। संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में विस्तृत चर्चा होना जरूरी है। यह देश की लोकतांत्रिक परंपरा, सुरक्षा नीति और जनता के प्रति जवाबदेही का हिस्सा है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि सरकार इन विषयों पर चुप्पी साधे हुए है, जबकि देश चिंतित है और स्पष्टता चाहता है। उन्होंने कहा कि जनता को सच जानने का अधिकार है और संसद इसका सर्वोच्च मंच है। विपक्ष देशहित में एकजुट होकर इस विशेष सत्र की मांग कर रहा है। यदि सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है तो उसे तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।  उन्हाेंने मांग की कि सरकार राजधर्म निभाते हुए जल्द विशेष सत्र बुलाए।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News