मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नपा चुनाव, सदस्यता अभियान व परिसीमन पर हुई चर्चा

भिवानी, 22 दिसंबर (हप्र) भाजपा कार्यालय में रविवार को पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में जुलाना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश विशेष तौर पर पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला...
भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाते पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़ व अन्य।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 दिसंबर (हप्र)

भाजपा कार्यालय में रविवार को पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में जुलाना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश विशेष तौर पर पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़ ने की। इस मौके पर सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत अभियान के प्रदेश संयोजक शंकर धूपड़ ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाई।

कैप्टन योगेश ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी नगर पालिका चुनाव व सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के साथ मंडलों को लेकर परिसीमन पर भी चर्चा हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है कि नगर पालिका चुनाव के लिए वे पूरी तरह से तैयार रहे तथा इस चुनाव में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से फील्ड में उतर जाए।

उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़नेे का काम करें, ताकि पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा गई। इसके अलावा पार्टी संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और राज्यों में संगठनात्मक स्थिति का विश्लेषण भी बैठक में किया गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, शिवकुमार पाराशर, मीना परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया, हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर, राजेश धनखड़, सोनू सैनी, शिवराज बागड़ी, राजेश मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments