भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)
राज्य दिव्यांगन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ बुधवार को स्थानीय सिटी रेलवे स्टेशन के निकट आस्था स्पेशल स्कूल में पहुंचे। उन्होंने यहां पर दिव्यांग बेटियों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। उन्होंने यहां पर दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बनने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला पुनर्वास केंद्र के लिए 5 कंप्यूटर और ब्रेल लिपि पर आधारित प्रिंटर भेंट किए। राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हकों का किसी भी तरह से हनन नहीं होने दिया जाएगा। रक्षाबंधन पर हरियाणा में पहली बार दीनदयाल उपाध्याय जिला पुनर्वास केंद्र विधिवत रूप से स्थापना कर दी गई है। यहां पर प्रथम चरण में नेत्रहीन बच्चों के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त कंपटीशन की तैयारी, ब्रेल प्रिंटर सहित कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की गई है, जिसमें कंप्यूटर कोर्स करने वालों को आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिसमें समय एवं गति विधि आस्था स्पेशल स्कूल की रहेगी जो आज रक्षाबंधन के अवसर पर समर्पित है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य एवं संचालिका सुमन शर्मा ने दिव्यागजन आयुक्त का स्वागत किया। संस्था के संस्थापक विजय शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके बाद मक्कड़ लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचे। यहां उन्होंने दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया।

