मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रानी तालाब में छोड़ा जा रहा सीवरेज का गंदा पानी

जींद विकास संगठन ने प्रशासन से की रुकवाने की मांग
राजकुमार गोयल
Advertisement

जींद, 21 अगस्त (हप्र)

जींद विकास संगठन ने प्रशासन पर जींद के रानी तालाब में सीवरेज का गंदा पानी छोड़े जाने को लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस बताते हुए इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि शहर का ऐतिहासिक रानी तालाब, जिसे जींद की शान माना जाता है, आजकल प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। बुलबुल कॉम्प्लेक्स की तरफ से सीवरेज का गंदा पानी रानी तालाब में छोड़ा जा रहा है।

Advertisement

जींद के रानी तालाब में छोड़ा जा रहा सीवरेज का गंदा पानी। -हप्र

सीवरेज का यह गंदा पानी रानी तालाब के पानी में मिलकर इसे गंदा कर रहा है। इससे तालाब का पानी इतना गंदा और मटमैला हो गया है कि इससे बदबू आने लगी है। पिछले काफी समय से ऐसा हो रहा है, लेकिन प्रशासन इस तरफ से आंख बंद किए बैठा है। सी राजकुमार गोयल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए रानी तालाब में सीवरेज का गंदा पानी आने से रुकवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की, तो शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।

Advertisement
Show comments