Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टीजीटी की 2680 लंबित एसीपी पर शिक्षा निदेशक नाराज

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 12 अक्तूबर मौलिक शिक्षा निदेशक ने टीजीटी-ईएसएचएम अध्यापकों की लंबित एसीपी पर नाराजगी जताई है। शिक्षा निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आगामी 15 दिनों में लंबित एसीपी का ऑनलाइन पोर्टल पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर

Advertisement

मौलिक शिक्षा निदेशक ने टीजीटी-ईएसएचएम अध्यापकों की लंबित एसीपी पर नाराजगी जताई है। शिक्षा निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आगामी 15 दिनों में लंबित एसीपी का ऑनलाइन पोर्टल पर निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। जिला मौलिक शिक्षा कार्यालयों के अंतर्गत 2680 एसीपी मामले लंबित हैं, जिनमें से कई मामलों में 30 दिन से अधिक समय हो चुका है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से एचआरएमएस पोर्टल की चेकिंग के दौरान जिला कार्यालयों की लापरवाही का खुलासा हुआ। निदेशक ने लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए एसीपी की त्रुटियों और ऐतराज को दूर करके आगामी 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने की सख्त हिदायत दी है। निदेशालय ने यह भी निर्देशित किया है कि जिला कार्यालयों में एसीपी के मामले 15 दिन से ज्यादा लंबित नहीं होने चाहिए।

वहीं, मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवनियुक्त टीजीटी अध्यापकों को निदेशालय द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण वे कार्यग्रहण नहीं कर पाए। ऐसे सभी नवचयनित अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से नियमानुसार कार्यग्रहण कराया जाएगा। विभिन्न विषयों के नवनियुक्त अध्यापकों की कार्यग्रहण रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर निदेशालय को भिजवाई जाए।

Advertisement
×