ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचकूला से अयोध्या तक सीधी बस सेवा, 3 दिन मिलेगी सर्विस

यूपी सरकार से हरियाणा ने ली शॉर्ट परमिट की परमिशन
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 31 जनवरी

Advertisement

अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार ने अयोध्या तक सीधे बस सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है। पहली बस पंचकूला से अयोध्या तक के लिए चलेगी। शुक्रवार से यह बस सर्विस शुरू हो सकती है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पंचकूला से बस अयोध्या के लिए जाएगी। वहां से वापसी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होगी।

प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो के महाप्रबंधकों (जीएम) को सरकार ने पत्र जारी कर दिया है। उनसे पूछा गया है कि उनके डिपो से अयोध्या बस सर्विस शुरू करने की अगर जरूरत है तो वे अपनी डिमांड भेजें। जिलों से डिमांड आने के बाद वहां से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार ने बस सेवा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने शॉर्ट परमिट की परमिशन भी ले ली है। आने वाले दिनों में सोनीपत, रोहतक, पानीपत, हिसार सहित कई अन्य जिलों से भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने की प्लान है।

वहीं दूसरी ओर, सरकार ने किलोमीटर स्कीम पर परिवहन बेड़े में 1000 और बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। अभी तक किमी स्कीम के तहत 563 बस चल रही हैं। ये सभी डीजल बसें हैं। नई 1000 बसों में डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक और सीएनजी बस भी होंगी। इसी तरह से सरकार ने 150 और एसी बस खरीदने की मंजूरी दी है। इन बसों को लम्बे रूट्स पर चलाया जाएगा। एसी बस की डिमांड बढ़ने के बाद सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवहन विभाग की 500 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। ये सामान्य बस होंगी, जो संबंधित कंपनी द्वारा पूरी तरह तैयार करके भेजी जाएंगी। पूर्व में सरकार बसों के चेसिज खरीदती थी और फिर उन्हें तैयार करवाया जाता था। जल्द ही हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में बस खरीद का एजेंडा रखा जाएगा ताकि इनकी खरीद के आर्डर दिए जा सकें। इसी तरह से 150 मिनी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का फैसला सरकार ने लिया है।

यह रहेगा रूट

पंचकूला से इसी सप्ताह अयोध्या तक बस सेवा शुरू की जाएगी। तीन दिन– सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पंचकूला बस स्टैंड से सुबह साढ़े 10 बजे बस रवाना होगी। नयी दिल्ली बस स्टैंड होते हुए वाया मथुरा-आगरा-लखनऊ से बस अयोध्या तक पहुंचेगी। बस का एक तरफ का किराया 1300 रुपये होगा। इसी तरह अयोध्या से यह बस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दोपहर दो बजे पंचकूला के लिए वापस रवाना होगी।

परिवहन बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाकर 5300 किया जा चुका है। 500 नई बसों की खरीद होगी। 1000 बस किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल की जाएंगी। 150 मिनी इलेक्ट्रिक और इतनी ही एसी बसों की खरीद का निर्णय लिया गया है। पंचकूला से अयोध्या तक बस सेवा शुरू होगी। बाकी जिलों से यह सेवा शुरू करने के लिए रोडवेज डिपो महाप्रबंधकों से डिमांड मांगी है। यूपी सरकार से शॉर्ट परमिट लिया गया है।

-मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री।

Advertisement