मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की मौत मामले में लोकसभा अध्यक्ष से मिले दीपेंद्र

सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को हरियाणा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले। दीपेंद्र ने उन्हें परिवार की तरफ से दायर एफआईअार से भी...
मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते कांग्रेस विधायक। -ट्रिन्यू
Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को हरियाणा के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले। दीपेंद्र ने उन्हें परिवार की तरफ से दायर एफआईअार से भी अवगत करवाया और कहा कि हरियाणा में स्टेडियम की दुर्दशा के कारण उन्होंने 3 साल पहले अपने एमपी कोटे से साढ़े 18 लाख रुपये दिये, जो लगाये नहीं गये और अधिकारी फाइलें घुमाते रहे।

उन्होंने कहा कि इसकी वजह से राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी को अपनी जान गंवानी पड़ी। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग की कि सदन के संरक्षक के रूप में स्पीकर इस मामले का संज्ञान लें और आगे कार्रवाई करें। देश में एमपी कोटे के क्रियान्वयन के लिये नये दिशा-निर्देश और नियम बनाएं ताकि स्थानीय अफसरों की जिम्मेदारी तय हो सके। सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में जयप्रकाश जेपी, सांसद वरुण मुलाना मौजूद रहे। सांसदों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ने तुरंत इस विषय का संज्ञान लेते हुए एमपीलैड कमेटी के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को तलब किया और निर्देश दिया कि स्पीकर की अध्यक्षता में जल्द एक राष्ट्रीय बैठक बुलायी जाए।

Advertisement

Advertisement
Show comments