दिलबाग बिंझौल बने प्रधान, अनिल कादियान उप-प्रधान
पानीपत किसान भवन के प्रधान का चुनाव सोमवार को किसान भवन में हुई पानीपत ब्लाक के किसानों की कई घंटे तक चली बैठक में किया गया। प्रधान पद के चुनाव में किसी झगडे की आशंका को लेकर किसान भवन...
पानीपत किसान भवन के प्रधान का चुनाव सोमवार को किसान भवन में हुई पानीपत ब्लाक के किसानों की कई घंटे तक चली बैठक में किया गया। प्रधान पद के चुनाव में किसी झगडे की आशंका को लेकर किसान भवन में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स और माडल टाउन थाना प्रभारी जगमहेंद्र व पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। किसान नेता दिलबाग बिंझौल को किसान भवन का प्रधान और अनिल कादियान सिवाह को उप-प्रधान चुना गया। चुनाव को लेकर आयोजित किसानों की बैठक की अध्यक्षता रामकुमार पूर्व चेयरमैन खोतपुरा ने की। बैठक में निवर्तमान प्रधान सुरजभान रावल, सरपंच पति सुधीर मलिक, पूर्व सरपंच खुशदील कादियान, पूर्व प्रधान राज सिंह आर्य, निशान सिंह मलिक, सुरेश दहिया, चूहड सिंह रावल व सुखबीर आटा, बिंटू मलिक उग्राखेड़ी, महेंद्र सिंह कादियान, आर्य सुरेश मलिक रिसालु, नरेंद्र बिंझौल, जगबीर नेता, रिशीपाल नांदल, सुनील बिंझौल सहित बडी संख्या में किसान मौजूद रहे। प्रधान चुने गये दिलबाग बिंझौल व उप प्रधान अनिल कादियान का किसानों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। दिलबाग बिंझौल व अनिल कादियान ने प्रधान व उप-प्रधान चुने जाने पर किसान भवन में स्थापित चौधरी छोटू राम की प्रतिमा को माला पहनाकर नमन किया।

