Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर राजभवन पहुंचे दिग्विजय

राज्यपाल को ज्ञापन सौंप छात्रों पर लाठीचार्ज का पूरा घटनाक्रम बताया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 17 जून

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के आंदोलनरत विद्यार्थियों की मांगों को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। दिग्विजय चौटाला एचएयू के छात्रों के साथ चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय ने कहा कि एचएयू के बेकसूर छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरासर गलत किया और हमने पूरा घटनाक्रम राज्यपाल को बताया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना में केवल पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, इसलिए एचएयू के वीसी को हटाया जाए और सभी दोषियों पर जल्द ठोस कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाने और अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। दिग्विजय ने कहा कि कुछ एक पर एफआईआर दर्ज करके इतने गंभीर मामले को दबाया नहीं जा सकता। चूंकि एचएयू के वीसी के दिशा-निर्देश पर अनेक सुरक्षाकर्मियों ने युवाओं पर जानलेवा हमला किया।

दिग्विजय ने कहा कि एचएयू के छात्र केवल अपना हक मांगने के लिए वीसी ऑफिस गए थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने तानाशाही रवैये के तहत छात्रों के साथ मारपीट करवाई। युवाओं की बात सुनने की बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं बावल में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के केंद्र में भी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि एचएयू के छात्रों के समर्थन में परीक्षा का वहिष्कार करने वालों विद्यार्थियों के साथ पुलिस ने धक्का शाही की और जबरन पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया। यहां तक कि गर्ल्स हॉस्टल में भी पुरुष पुलिसकर्मियों को भेजा गया, जो कि गलत है और इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्यपाल से मिलने के बाद उन्हें पूरी उम्मीद है कि युवाओं से जुड़े इस गंभीर मामले में सही जांच करवाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×