Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

95 मामलों का खुलासा, अब तक कर चुके हैं 8.78 करोड़ की ठगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

सोनीपत, 12 नवंबर (हप्र)

युवती को डिजिटल अरेस्ट कर 6.85 लाख रुपये की ठगी में साइबर थाना पुलिस ने गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को राजस्थान के लालसोठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी से देशभर में ठगी के 95 मामलों व 2473 शिकायतों का खुलासा हुआ है। आरोपी अभी तक 8.78 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। मैक्स हाइट्स सोसायटी निवासी इंद्राणी भट्टाचार्जी ने 4 अक्तूबर को साइबर थाना पुलिस को बताया था कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 6.85 लाख की ठगी की गई है। पीडि़ता ने बताया था कि 1 अक्तूबर को उनके पास व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी जिसमें दूसरी तरफ से बात कर रहा व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। उसके पीछे बोर्ड पर मुंबई पुलिस लिखा था। उसने कहा था कि आपके एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर बड़ी राशि बकाया है। उन्होंने उसे कहा था कि उनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड नहीं है। उन्हें बताया गया कि क्रेडिट कार्ड का गलत लेनदेन में प्रयोग हुआ है। वर्दीधारी ने किसी अन्य से बात करते हुए सीबीआई अधिकारी बताया था। तब कहा गया था कि आपको गिरफ्तार किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए उसे रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया था। उन्हें डराया गया कि उनका नाम पूर्व बैंक प्रबंधक विनय के मनी लॉड्रिंग के मामले से जुड़ा है। उन्हें डराने के लिए बताया गया कि उनका मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। उन्हें यहां तक कहा गया कि इस मामले में एक मुख्यमंत्री को जेल भेजा जा चुका है। डर के चलते उन्होंने अलग-अलग खातों में 6.85 लाख रुपये जमा कराए थे। जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता लगा था। जिसके बाद साइबर थाना में शिकायत दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 3.36 लाख रुपये, 11 मोबाइल, डेबिट कार्ड, व चेक बुक भी बरामद की है।

Advertisement

पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा

साइबर थाना पुलिस ने मामले में कड़ी जोड़ते हुए 9 आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी महाराष्ट्र के पेट सांगली निवासी मोशिन, गुजरात के जिला सूरत के धर्ममिष्ठा पार्क विरानी विवेक, गुजरात के सूरत निवासी विनेश टांक, सूरत के शिव नगर सुदामा चौक निवासी आकाश गोयानी, सूरत के दस्तीपुरा बाजार निवासी बिल्ली मोरिया मोहम्मद अमन, यूपी के लखनऊ निवासी सराया हसनगंज निवासी तुषार प्रताप, राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव ढाणिया लवेरा निवासी श्रवण उर्फ काकू, जोधपुर के बुडिया की बासनी निवासी मुकेश व प्रवीण चौधरी शामिल है।

''कोई आपको पुलिस या सीबीआई अधिकारी बनकर गिरफ्तार करने की धमकी देता है तो सबसे पहले अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को सूचित करें। नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत करें। इस बात से नहीं डरना चाहिए कि पुलिस आपके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 डायल कर जानकारी दें। ''

-इंस्पेक्टर बसंत कुमार, प्रभारी, साइबर थाना सोनीपत

Advertisement
×