डिजिटल निगरानी से बदली प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था : आरती राव
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कम्युनिटी लेवल पर स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट को आधुनिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण आईटी पहल लागू की हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिजिटल...
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कम्युनिटी लेवल पर स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट को आधुनिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण आईटी पहल लागू की हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी से फील्ड संचालन में पारदर्शिता, जवाबदेही और संसाधनों का उपयोग पहले की तुलना में अधिक प्रभावी हुआ है। मंत्री ने बताया कि ‘व्हीकल ट्रैकिंग और लॉग मैनेजमेंट सिस्टम’ मोबाइल हेल्थ टीमों की रोज़ाना गतिविधियों की सटीक ट्रैकिंग के लिए विशेष रूप से विकसित सिस्टम है। टीमें दिन की शुरुआत में एप में फोटो सहित शुरुआती ओडोमीटर रीडिंग दर्ज करती हैं और हर विज़िट साइट पर रीडिंग व फोटो अपलोड करती हैं। दिन के अंत में क्लोजिंग रीडिंग रिकॉर्ड की जाती है।
इससे जिलास्तर पर गाड़ियों की अलॉटमेंट, टीमों की कवरेज और तय की गई दूरी की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है। राज्य स्तर पर कंसोलिडेटेड रिपोर्ट वाहन उपयोग की पारदर्शी निगरानी को सुनिश्चित करती है। उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ की टर्शियरी केयर एप्लिकेशन जन्मजात दिल की बीमारियों से पीड़ित 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की पहचान, रेफरल और निःशुल्क इलाज की प्रक्रिया को सरल बनाती है।
एनीमिया मुक्त हरियाणा एप में बड़े सुधार
आरती सिंह राव ने कहा कि ‘एनीमिया मुक्त हरियाणा’ एप में उपचार, रेफरल और फॉलो-अप को मजबूत करने के लिए कई नए फीचर जोड़े गए हैं। अब सिस्टम हेल्थ इंस्टीट्यूशन, मेडिकल फैसिलिटेटर और उपचार विवरण को विस्तार से रिकॉर्ड करता है। फॉलो-अप रिपोर्ट में सभी अपडेट स्पष्ट दिखते हैं। राज्यस्तरीय डैशबोर्ड एनीमिया स्तर, सुधार रुझान और लाभार्थियों की प्रगति की रियल-टाइम मॉनिटरिंग में मदद करता है।

