पांच करोड़ की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का होगा निर्माण : नप चेयरमैन
कहा-कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयास से विकास कार्यों में आई तेजी
नरवाना, 3 दिसंबर (निस)
नरवाना शहर में लगभग 5 करोड़ की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे गरीब परिवार के बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह बात नगरपरिषद चेयरमैन मुकेश मिर्धा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयास की बदौलत शहर में विकास के कार्याें में तेजी आई है। शहर में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मांग पिछले 3 वर्ष से चल रही थी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी, लेकिन कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के संज्ञान में इस मांग को लाने के बाद उन्होनें पूरे जोर-शोर से डिजिटल लाइब्रेरी की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। शहर वासियों की डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण की मांग का टैंडर लग चुका है, इसके लिए चेयरमैन मुकेश मिर्धा ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का धन्यवाद किया।
उन्होनें बताया कि दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत इस लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा और साथ ही भवन परिसर में बच्चों के लिए लैब का निर्माण करवाया जाएगा और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। डिजिटल लाइब्रेरी की संख्या पूरे हरियाणा प्रदेश में अभी तक 5 ही हैं और अब 6वीं डिजिटल लाइब्रेरी नरवाना शहर को मिली है।
नगरपरिषद चेयरमैन मुकेश मिर्धा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा समय-समय पर नगरपरिषद के पार्षदों एवं अधिकारियों की मीटिंग भी ली जाती है और शहर की सफाई व्यवस्था को नये तरीकों से दुरुस्त करने के सुझाव भी दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि नरवाना तहसील के दो गांव बड़नपुर व सुंदरपुरा, उचाना तहसील में चले गए थे, जिससे गांव वासियों को अपने दैनिक कार्य करवाने के लिए काफी दूरी तय करके जाना पड़ता था। इस बारे जब गांव वासियों ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी से मुलाकात की और समस्या से अवगत करवाया तो कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयास से अब इन गांवों बड़नपुर व सुंदरपुरा को वापस नरवाना तहसील में जोड़ दिया गया है।
इस अवसर पर पार्षद सतीश गोयल, डॉ. संजय, नरेश नैन, बलजीत चौपड़ा, सत्यवान बेदी, दिनेश गोयल, चरण सिंह, विनोद राईका आदि मौजूद रहे।