Digital Learning Week 2025 : हरियाणा की शिक्षा ने छुआ ग्लोबल पटल, यूनेस्को में मिली अंतर्राष्ट्रीय मान्यता
Digital Learning Week 2025 : हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था अब सिर्फ राज्य या देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने लगी है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा यूनेस्को द्वारा आयोजित डिजिटल लर्निंग वीक 2025 में पेरिस में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन में दुनिया भर के शिक्षा विशेषज्ञ, नीति निर्माता और तकनीकी विद्वान मौजूद हैं।
मंगलवार को शिक्षा मंत्री ढांडा ने सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया और बताया कि हरियाणा में शिक्षा नीति 2020 के विज़न के अनुरूप डिजिटल लर्निंग और तकनीक आधारित शिक्षा को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम पारंपरिक शिक्षा ढांचे तक सीमित नहीं हैं। स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग कंटेंट, डिजिटल लैब्स और तकनीक आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
डिजिटल डिवाइड को पाटने की पहल
हरियाणा ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित वर्ग के बच्चों को डिजिटल शिक्षा के अवसर देने पर जोर दिया है। इस पहल में सरकारी और निजी स्कूलों के बीच अंतर को कम करने और तकनीक आधारित समान अवसर सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यूनेस्को ने हरियाणा की इन पहलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी, जिससे राज्य की शिक्षा जगत में साख मजबूत हुई है और वैश्विक मंच पर गौरव बढ़ा है।
भविष्य की शिक्षा की दिशा में हरियाणा अग्रणी
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत विज़न और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा शिक्षा क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।