मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेश भेजा नहीं, ठग लिए 7.40 लाख

अम्बाला शहर, 17 जून (हप्र) बेटी के उज्ज्वल भविष्य का सपना मन में संजोए पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर और अपनी जमीन बेचकर उसे विदेश भेजने के लिए एक एजेंट को 7.40 लाख रुपये दिए और उसके पैसे हड़प...
Advertisement

अम्बाला शहर, 17 जून (हप्र)

बेटी के उज्ज्वल भविष्य का सपना मन में संजोए पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर और अपनी जमीन बेचकर उसे विदेश भेजने के लिए एक एजेंट को 7.40 लाख रुपये दिए और उसके पैसे हड़प लिए गए और बेटी को विदेश भी नहीं भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।

Advertisement

पूरे मामले को लेकर हरीश कुमार निवासी गांव धनौरी ने पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत दी है। हरीश ने शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री नैना को विदेश-इंग्लैंड भेजने के नाम पर नवजोत सिंह, आरुषी, मनधीर बजाज ने मिलीभगत करके 7.40 लाख रुपये हड़प लिए और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकिया देने लगे। हरीश के अनुसार आरोपियों ने सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में विदेश भेजने के लिए कार्यालय खोला हुआ है। उसकी बेटी को स्टडी वीजा के आधार पर इंगलैंड भेजने के लिए आरोपियों ने 17 लाख रुपये मांगे। उन्होंने आरोपी नवजोत सिंह के कहे अनुसार 1.40 लाख रुपये नकद व पासपोर्ट व स्टडी से सम्बंधित कागजात आरोपी आरुषी को दिए। बाद में भी आरोपी उससे पैसे लेते रहे और आश्वासन देते रहे। शक होने पर वे आरोपियों के कार्यालय गए व कहा कि उन्होंने कोई वीजा नहीं लगवाना है, 7.40 लाख रुपये वापस दे दो। उनके काफी चक्कर कटवाए परंतु पैसे नहीं दिए।

Advertisement
Show comments