भ्रष्टाचार मामलों की जांच को लेकर लघु सचिवालय में धरना शुरू
सिरसा, 28 नवंबर (हप्र)
शहर में नगर परिषद अधिकारियों द्वारा शहर के विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर की जा रही लीपापोती के खिलाफ समाजसेवी गुरलाल सिंह ने लघु सचिवालय में धरना शुरू कर दिया है। पहले दिन धरने को विजय सैनी, राजेश भिवाल रिटायर्ड प्रिंसिपल, राजेश चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, विकास गुज्जर एमसी, विकास जैन, अनिल चंदेल, कपिल सरावगी, कमल कांटीवाल, वेद भाट, प्रवीण, रवि सैनी, बजरंग सैनी, योगेश सैनी, अनिल लीला ठेकेदार, महेन्द्र ठेकेदार, संजय सैनी, विजेंद्र, ओम प्रकाश, दर्शन सिंह, मखन ने समर्थन दिया।
धरनारत गुरलाल सिंह ने आरोप लगाया कि शहर में नगर परिषद अधिकारियों द्वारा विकास के नाम पर लगातार घोटाले किए जा रहे हंै। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र से लेकर अन्य कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार का खेला चल रहा है। स्थानीय अधिकारियों व उच्चाधिकारियों व सीएम तक को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी ने गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। शहर में पार्कों के रखरखाव के लिए 6 करोड़ के टेंडर हुए है, इनमें 10 पार्कों में टयूबवेल लगाए गए हैं जबकि वास्तविकता में किसी पार्क में टयूबवेल नहीं है।