ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धर्मेंद्र सिंह रोहतक व स्वप्न पाटिल झज्जर के डीसी नियुक्त

अशोक कुमार गर्ग को बनाया हिसार का मंडलायुक्त
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थनांतरण आदेश जारी किए हैं। इनमें रोहतक व झज्जर के डीसी भी शामिल हैं। सहकारिता विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र सिंह को धीरेंद्र खड़गटा की जगह रोहतक का डीसी नियुक्त किया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक की जिम्मेदारी भी उन्हें दी है। इसी तरह से फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्न रविंद्रा पाटिल को यहां से बदल कर झज्जर का डीसी बनाकर भेजा है।

Advertisement

वहीं झज्जर डीसी रहे प्रदीप दहिया को अशोक कुमार गर्ग की जगह गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त लगाया है। मत्स्य पालन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी़ कुमार को श्यामल मिश्रा की जगह नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

अशोक कुमार गर्ग को हिसार का मंडलायुक्त लगाया है। धीरेंद्र खड़गटा को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग का विशेष सचिव लगाया है। सरकार ने तीन मेडिकल कॉलेजों के ओएसडी पद का चार्ज संबंधित जिलों के एडीसी को सौंपा है। कैथल के भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज, यमुनानगर के गुरु तेग बहादुर साहिब मेडिकल कॉलेज तथा सिरसा के मेडिकल कॉलेज के ओएसडी का जिम्मा इन जिलों के एडीसी को अतिरिक्त तौर पर सौंपा है।

दो एचसीएस को अतिरिक्त प्रभार

हरियाणा सरकार ने दो एचसीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। भिवानी के अतिरिक्त आयुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल अब चरखी दादरी के एडीसी का कार्यभार भी देखेंगे। जिला परिषद भिवानी तथा डीआरडीए, भिवानी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा को चरखी दादरी जिला परिषद के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।

Advertisement