Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टिकट लेकर अपने गांव ढाकला पहुंचे धनखड़ का जोरदार स्वागत

झज्जर, 5 सितंबर (हप्र) बादली विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार टिकट लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ का विजेता की तरह स्वागत किया। धनखड़ का गांव में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर आदि के काफिले ने अगवानी की। अपने लाडले के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बादली हलके के गांव ढाकला में भाजपा की टिकट लेकर पहुंचे पूर्व मंत्री अोपी धनखड़ अपने अन्य प्रत्याशियों के साथ ग्रामीणों के बीच जाते हुए। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 5 सितंबर (हप्र)

बादली विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार टिकट लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ का विजेता की तरह स्वागत किया। धनखड़ का गांव में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर आदि के काफिले ने अगवानी की। अपने लाडले के स्वागत में पूरा गांव जुटा हुआ था। इसी बीच बेरी से प्रत्याशी संजय कबलाना और झज्जर से प्रत्याशी कप्तान बिरधाना भी पंहुचे। धनखड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में जुट जाएं। तीनों प्रत्याशी साथ-साथ हैं। एकजुटता का ऐसा उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग खड़ा किया हुआ है। भर्ती रोको गैंग को करारा जवाब देने को युवा आतुर हैं। धनखड़ ने गांव में स्थित शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और ग्राम देवताओं के द्वार पर जाकर शीश झुकाया और पूजा-अर्चना की। अपने स्वागत से गदगद ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा ‘बादली हलका मेरा घर है, मेरा परिवार है, मेरे लिए मेरे लिए पूजा का स्थल है। बादली हलके के लोगों की सेवा और हलके का चहुंमुखी विकास मेरा पहला दायित्व रहा है।’ धनखड़ ने कहा कि कुछ विरोधी पिछले कई दिनों से अफवाह फैला रहे थे कि धनखड़ बादली से चुनाव नहीं लड़ेगा। कौन ऐसा व्यक्ति है कि जो अपना घर और परिवार छोड़ेगा। बादली की सम्मानित जनता से आह्वान करता हूं कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों को कमल का बटन दबाकर जोरदार जवाब दे दो। फिर ये झूठ और अफवाह फैलानी छोड़ देंगे।

Advertisement

Advertisement
×