PM मोदी पर टिप्पणी से भड़के धनखड़, कहा- खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
झज्जर, 12 जून (हप्र)
Congress vs BJP: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है। झज्जर में मीडिया से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा, “जो दल बार-बार मर्यादाएं लांघता है, जनता समय आने पर उसे ठोकती है। ऐसे लोगों को देश सुनता नहीं, ठोकता है।”
धनखड़ ने खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “झूठा” बताया था और उनके 11 सालों में 33 गलतियां गिनाईं थीं। इस पर धनखड़ ने दो टूक कहा, “मोदी को खड़गे जैसे किसी नेता के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।”
धनखड़ ने कहा “जो देश आतंकवाद का पोषक है, उसकी हर स्तर पर निंदा होनी चाहिए।” उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर केंद्र सरकार के कड़े रुख को देशहित में बताया।
कांग्रेस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर बंद कमरों में बैठकों की परंपरा पर तंज कसते हुए धनखड़ ने कहा, “बीजेपी और कांग्रेस की कार्यपद्धति में बहुत बड़ा फर्क है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं से ही नेता बनते हैं, न कि बंद दरवाजों में तय होते हैं।”
दीपेंद्र हुड्डा के एयरपोर्ट वाले बयान पर पलटवार
हिसार एयरपोर्ट के कई बार उद्घाटन को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा की गई टिप्पणी पर धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा, “जब भी कुछ नया लाते हैं तभी उद्घाटन करते हैं, हुड्डा बताएं कि उनके कार्यकाल में कितने एयरपोर्ट बने?” उन्होंने आरोप लगाया कि “हुड्डा के समय एयरपोर्ट के लिए सिर्फ जमीन ही ढूंढी जाती रही, कभी रोहतक, कभी बहादुरगढ़।”
मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए धनखड़ ने कहा, “आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना ने आम लोगों का जीवन बदला है। किसानों को सम्मान और सुविधाएं मिली हैं।”