चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने धानक समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाएं, ताकि उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने यह बात मंगलवार को चंडीगढ़ में उनके आवास पर प्रदेशभर से आए धानक समाज के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कही। कोविड के कारण प्रदेशभर में संत कबीरदास जयंती पर मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल हुए थे। इसके लिए समाज के लोग उनका आभार व्यक्त करने और अभिनंदन करने पहुंचे थे। समाज के लोगों ने संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल, सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल भी मौजूद रहे।