Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीजीपी का सख्त संदेश - पुलिसिंग को बनाएं सम्मानजनक और संवेदनशील

कहा-अपराधियों से सख्ती, आम लोगों से सहानुभूति ही असली सेवा भावना है

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ओपी सिंह, कार्यवाहक डीजीपी हरियाणा
Advertisement
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने राज्य के सभी जिलों के एसपी, डीसीपी और सीपी को एक भावनात्मक और सख्त संदेश जारी करते हुए पुलिसिंग को नई दिशा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अपराध के डर में जीने वाले आम लोगों को भरोसा दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। शुक्रवार को पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा - यदि कोई व्यक्ति अपने काम से लौटते हुए पुलिस देखकर घबराए नहीं बल्कि सुरक्षा महसूस करे, तभी समझिए कि हमारी ड्यूटी सफल हुई।

डीजीपी सिंह ने अधिकारियों से अपील की कि वे अपनी पुलिसिंग को ‘फियर-फ्री और पॉइंटेड’ बनाएं। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले नागरिकों के साथ व्यवहार ऐसा हो कि उन्हें सम्मान और न्याय दोनों मिले। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि फील्ड में रहकर जनता से संवाद करें, ब्रीफिंग और मीटिंगों में ह्यूमन एंगल को प्राथमिकता दें। डीजीपी सिंह ने अपने पत्र में यह चिंता जताई कि नई पीढ़ी में नशे, लत और हिंसा की प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि युवाओं को सकारात्मक दिशा दें। उन्हें अपराधी नहीं, समाज का निर्माता बनाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल, कॉलेज और बाजारों में पुलिस की जागरूकता मुहिमें चलें ताकि बच्चे और युवा अपराध से दूरी बना सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को डर से नहीं, भरोसे से जोड़ें।

Advertisement

हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा

अपने संदेश में डीजीपी सिंह ने शायर राहत इंदौरी के शेर का हवाला देते हुए लिखा – ‘न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा, हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा।’ उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार बाहर से नहीं, भीतर से शुरू होगा। डीजीपी ने कहा कि सरकार के पास सीमित संसाधन हैं, लेकिन हमारे पास इच्छाशक्ति है। पुलिसिंग का असली अर्थ है सेवा और सहानुभूति।

Advertisement
×