मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीजीपी ने पुलिस लाइन में किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन

सोनीपत, 29 नवंबर (हप्र) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार सायं पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में पुलिस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न डिग्री कॉलेज के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन सोनीपत...
सोनीपत में बुधवार को ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करते पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 29 नवंबर (हप्र)

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बुधवार सायं पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में पुलिस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न डिग्री कॉलेज के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन सोनीपत के छात्र मौजूद रहे।

Advertisement

डीजीपी कपूर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों, छात्रों, विद्वानों और आसपास के गांवों की जनता को ई-लाइब्रेरी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्रदान करने और सीखने की जिज्ञासा पैदा करने में काफी मददगार साबित होगी। अधिक से अधिक और उपयोगकर्ताओं के व्यक्तित्व दृष्टिकोण को संवारने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के उपयोग के लिए सोनीपत जिले मे हरियाणा पुलिस द्वारा स्थापित पहली व्यापक लाइब्रेरी है। सभी विषयों की मानक पुस्तकों, पत्रिकाओं, ग्लोब, मानचित्रों और मानक शब्दकोशों से युक्त लाइब्रेरी में बैठने और पढ़ने की सुविधाओं भी उपलब्ध कराई गई है। ई-लाइबेरी में नई तकनीक से सुसज्जित फोटो स्टूडियो के अलावा लैंग्वेज रूम, कांफ्रेंस हाल और अतिथिकक्ष भी बनाया गया है।

इस मौके पर अशोका यूनिवर्सिटी, जिंदल यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्र, प्राध्यापक, पुलिस आयुक्त सोनीपत बी. सतीश बालन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विरेंद्र सांगवान, पुलिस उपायुक्त अपराध विजय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव भी मौजूद रहे।

Advertisement