Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अपराध नियंत्रण के लिए DGP ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जांच की समयसीमा करें तय

Haryana News: अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिन्यू)

Haryana News: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने राज्य अपराध शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने राज्य अपराध शाखा में लंबित बड़े मामलों को लेकर अब तक की गई कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को लंबित मामलों की जांच समयबद्ध तरीके से पूरी करने के निर्देश दिए।

Advertisement

यह बैठक पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई थी। इस बैठक में राज्य अपराध शाखा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह सहित डीआईजी, एससीबी हामिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, अमित दहिया, पूजा डाबला, धारणा यादव, संदीप मलिक सहित डीएसपी व इंस्पेक्टरों ने भाग लिया।

बैठक में आर्थिक अपराध व भ्रष्टाचार संबंधित बड़े मामलों को लेकर विचार से चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने मामलों में अब तक की गई जांच अथवा पुलिस कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया।

कपूर ने कहा कि किसी भी मामले की जांच से पूर्व अधिकारी उसकी जड़ तक जाए और उसका खाका तैयार कर लें कि उन्हें कब, क्या और कैसे मामले की जांच करनी है ताकि दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। उन्होंने लंबित मामले सुलझाने को लेकर अधिकारियों का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि निर्दोष व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कपूर ने अधिकारियों से कहा कि वे मामले की जांच को लेकर समय सीमा निर्धारित करें और प्रयास करें कि इस अवधि के दौरान जांच पूरी हो जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह से कहा कि वे एससीबी में लंबित मामलों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें ताकि जांच की प्रक्रिया तेज हो सके। मामलों की जांच के लिए कानूनी विशेषज्ञो की भी सलाह ली जा सकती है।

कपूर ने कहा कि राज्य अपराध शाखा हरियाणा पुलिस की एक मजबूत व महत्वपूर्ण इकाई है, ऐसे में किसी भी मामले की जांच गहनता से की जानी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य अपराध शाखा की टीम मामलों के सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए बारीकी से उनका अध्ययन करें। इसके साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए काम करें।

Advertisement
×