मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कपाल मोचन के श्रद्धालुओं का धातु नगरी में उमड़ा सैलाब, बर्तनों की खरीदारी

बुधवार को धातु नगरी जगाधरी में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं। कपाल मोचन मेले से वापस जाने वाले हजारों श्रद्धालु जगाधरी के बर्तन बाजार में पहुंच गए। अलसुबह ही इनका पहुंचना शुरू हो...
जगाधरी के बर्तन बाजार में बर्तनों की खरीदारी करने पहुंचे श्रद्धालु।-हप्र
Advertisement

बुधवार को धातु नगरी जगाधरी में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं। कपाल मोचन मेले से वापस जाने वाले हजारों श्रद्धालु जगाधरी के बर्तन बाजार में पहुंच गए। अलसुबह ही इनका पहुंचना शुरू हो गया था। इनमे ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब से थे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मटका चौक से बड़े वाहनों की बाजार में एंट्री बंद कर दी थी। श्रद्धालुओं ने बाजार में बाल्टी, भिगोना, मग, जग, गिलास, परांत, कढ़ाई, चम्मच, टिफिन, लोटे, प्लेट, थाली, साग काटने की मशीन, मामजिसता, बर्तन रखने की टौकरी, स्टील की चाटी आदि की खरीदारी की। पंजाब से आए श्रद्धालु कुलवीर सिंह, जस्सा सिंह, गुरदीप कौर, कुलवंत कौर आदि ने बताया कि वे वर्षों से कपाल मोचन मेले में स्नान करने आ रहे हैं। यहां से वापस जाते हुए बर्तन जरूर खरीदते हैं। श्रद्धालु मलकीत सिंह, मेहमा सिंह आदि का कहना था कि इस अवसर पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments