फाल्गुन मेले में उमड़े श्रद्धालु, समाधि पर टेका माथा
डबवाली, 26 मार्च (निस)
गांव पन्नीवाला रुलदु में सूर्य भगवान के महान उपासक, तपस्वी संत बाबा श्रीरामगिर महाराज के समाधि स्थल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी फाल्गुन मेला आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर कौंसिल संगत के चेयरमैन सुशील बंसल गोल्डी, भगवान श्रीकृष्ण कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, श्री वैष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरसेम गर्ग, रंगकर्मी संजीव शाद व अन्य भी शामिल हुए। सतीश गर्ग केपी, शीतल सिंह नामधारी एवं तरसेम गोयल ने चूरमा एवं बूंदी का प्रसाद वितरण किया। सरपंच अमृतपाल सिंह बंटी, ब्लॉक समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह भिंदा, सेवादार कुलदीप सिंह, नछतर सिंह मठाडू, बेअंत राम शर्मा, जगदीश सिंह सभी ने लंगर प्रसाद वितरण में सेवा की।