Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री श्याम वंदना महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

बहादुरगढ़, 10 नवंबर (निस) श्री श्याम गुणगान मंडल की ओर से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 8वां श्री श्याम वंदना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जौहरी नगर स्थित राधे फार्म हाउस में आयोजित इस महोत्सव में श्रद्धालुओं की खूब...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 10 नवंबर (निस)

श्री श्याम गुणगान मंडल की ओर से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 8वां श्री श्याम वंदना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जौहरी नगर स्थित राधे फार्म हाउस में आयोजित इस महोत्सव में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। शनिवार शाम को शुरू हुए महोत्सव में रातभर श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे।

Advertisement

भजन महोत्सव में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, विधायक राजेश जून के पुत्र सचिन जून, पूर्व विधायक नरेश कौशिक के बेटे हिमांशु कौशिक ने शिरकत की। मंडल पदाधिकारियों सदस्यों ने सभी अतिथियों का यहां पहुंचने पर सम्मान किया।

श्री बालाजी मंदिर बहादुरगढ़ से श्रीश्री 1008 महंत गणेश महाराज व श्री श्याम मंदिर चुलकाना धाम के सेवक देवेंद्र पुजारी के सान्निध्य में यह महोत्सव मनाया गया। शनिवार रात्रि 7 बजे से लेकर रविवार की अल सुबह तक भजनों की अमृत वर्षा हुई। महोत्सव में इसमें विशेष आकर्षण का केंद्र श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य दरबार, अंखड़ ज्योति, छप्पन भोग का प्रसाद, श्याम रसोई, सुंदर झांकियां, इत्र

वर्षा रही।

श्री श्याम वंदना महोत्सव में पानीपत से राजू हंस, गाजियाबाद से किशोर वर्मा, दिल्ली से विष्णु गुप्ता व गीतू ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुती दी। महोत्सव के दौरान श्याम रसोई में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव दौरान मंडल से जुड़े पदाधिकारियों, सदस्यों में सुनील पंवार, अश्विनी वशिष्ठ, हरीश कौशिक, अनिल गुलिया, वेद प्रकाश, संगीत दीक्षित, विनित, सौरभ कौशिक, प्रदीप शर्मा, मनीष, गौरव, राहुल भारद्वाज, संजय दासीवाल, जगपाल गहलावत, मनोज जायसवाल, संदीप दहिया, मनीष कुमार, सीलक राम, दीपांशु मौजूद रहे।

Advertisement
×