मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा के एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे देवेंद्र बबली : दिग्विजय चौटाला

फतेहाबाद, 14 मई (हप्र) जजपा पर लगातार हमलावर हो रहे पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को अब पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने करारा जवाब दिया है। आज फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय...
Advertisement

फतेहाबाद, 14 मई (हप्र)

जजपा पर लगातार हमलावर हो रहे पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को अब पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने करारा जवाब दिया है। आज फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने बबली को पीठ में छुरा घोंपने वाला बता डाला और कहा कि जब हमारे बनाए गए प्रधानमंत्री तक हमारे सगे नहीं हुए, इन्हें तो फिर भी हमने पंचायत मंत्री ही बनाया था। उन्होंने कहा कि बबली हरियाणा का एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे, लेकिन विफल रहे। उन्होंने कहा कि ये महाराष्ट्र नहीं, हरियाणा है। उन्होंने कहा कि ये देवेंद्र बबली नहीं बोल रहे उनके अंदर खट्टर बोल रहे हैं। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा को घेरते हुए उन्हें भाजपा की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि हुए हैं। जजपा को भाजपा की बी टीम बुलाए जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बी टीम जजपा नहीं बल्कि गुलाबी गैंग है, वो लोग बी टीम हैं, जिन्होंने श्रुति चौधरी की टिकट कटवाकर दान सिंह को इसलिए दिलवाई, ताकि हुड्डा अपने बेटे को जिता सकें। उन्होंने सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को अच्छी नेता बताते हुए प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Show comments