मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव पारता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में पहुंचे देवेन्द्र बबली

टोहाना, 6 मार्च (निस) विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव पारता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व करनाल से प्रदेश के...
टोहाना के गांव पारता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए। -निस
Advertisement

टोहाना, 6 मार्च (निस)

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव पारता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व करनाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया व सुनाया गया। कार्यक्रम में ड्रोन दीदी सीमा रानी ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया और उस पर किस प्रकार से काम कर सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी। केबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल के चार करोड़ 64 लाख और सीसीएफ के 37 लाख रुपये के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फतेहाबाद के तहत जिले के सभी खंडों में कुल 3917 महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है, जिसमें जिले के 39281 ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को जोड़ा जा चुका है। स्वयं सहायता समूहों का निर्माण और संवर्धिकरण कर 284 महिला ग्राम संगठनों का गठन किया गया है तथा इन ग्राम संगठनों को मिलाकर जिले में कुल 14 महिला क्लस्टर संगठन अब तक बनाए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को आर्थिक ,सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार के रूप में चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा आजीविका ग्रामीण मिशन स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को सक्षम बनाया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इस मौके पर उपायुक्त राहुल नरवाल, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, तहसीलदार नवनीत, बीडीपीओ हुक्म चन्द, विनोद बबली, सरपंच पारता मनप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

Advertisement
Show comments