मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिग्गजों को हरा उचाना के किंग बने देवेंद्र अत्री

उचाना (जींद), 8 अक्तूबर (हप्र) उचाना की हाॅट सीट पर कई दिग्गजों को हरा कर भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र अत्री उचाना के किंग बने। उन्होंने बेहद करीबी और धड़कनों को रोक देने वाले मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 32...
उचाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए। -हप्र
Advertisement

उचाना (जींद), 8 अक्तूबर (हप्र)

उचाना की हाॅट सीट पर कई दिग्गजों को हरा कर भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र अत्री उचाना के किंग बने। उन्होंने बेहद करीबी और धड़कनों को रोक देने वाले मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 32 मतों से हराया।

Advertisement

1977 में बने उचाना विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, जींद जिले में यह किसी भी उम्मीदवार की सबसे कम मतों की जीत है। इस बार प्रदेश की भी यह सबसे कम मतों से जीत है। उचाना से जजपा एवं एएसपी उम्मीदवाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित 17 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। देवेंद्र अत्री को 48968 व कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 48936 मत मिले।

स्वर्गीय पिता को समर्पित की जीत : देवेंद्र अत्री ने अपनी जीत को अपने पिता स्व. चतुर्भुज अत्री को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि उनकी जीत उनके पिता की समाजसेवा, भाजपा के करवाये कामों और उचाना के लोगों की जीत है।

Advertisement