बाबैन मार्केट कमेटी की पहली मींटिग में विकास कार्यो पर हुई चर्चा
बाबैन मार्केट कमेटी कार्यालय में कमेटी की प्रथम मींटिग का आयोजन किया गया। इस बैठक में मार्केट कमेटी के सदस्यों का फूल माला डालकर स्वागत किया गया। मार्केट कमेटी के सचिव गुरमीत सैनी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर...
बाबैन मार्केट कमेटी कार्यालय में कमेटी की प्रथम मींटिग का आयोजन किया गया। इस बैठक में मार्केट कमेटी के सदस्यों का फूल माला डालकर स्वागत किया गया। मार्केट कमेटी के सचिव गुरमीत सैनी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडी के गेट जल्द बनाए जाएंगे और मंडी में वाटर कूलर में लगवाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के चारदीवारी के ऊपर तार लगाई जाएगी और अनाज मंडी के पेट्रोल पंप की जो जगह पड़ी है, उसकी चारदीवारी करने को लेकर प्रस्ताव डाला गया व अन्य कई अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में मार्केट कमेटी बाबैन के चेयरमैन जसविन्द्र सिंह, मार्केट कमेटी बाबैन के सचिव गुरमीत सैनी, मार्केट कमेटी बाबैन के वाइस चेयरमैन जगदीश ढींगड़ा, आदित्य दहिया, अजीत सिंह, हरदेव सिंह, सतबीर सिंह, नरेंद्र गोजरे कलालमाजरा, विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, देशराज, किरण शर्मा रामपुरा, मांगेराम व अन्य गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया।

