मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सभी गांवों में तेजी से होंगे विकास कार्य : कृष्ण लाल पंवार

पानीपत, 2 नवंबर (हप्र) प्रदेश के पंचायत एवं विकास तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को इसराना हलके के विभिन्न गांवों थिराना, खंडरा, शेरा, बाल जाटान, धर्मगढ़, रेर कलां, सिंघपूरा सिठाना, बोहली व शौदापुर का दौरा किया और...
पानीपत के इसराना हलके के गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री कृष्ण लाल पंवार। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 2 नवंबर (हप्र)

प्रदेश के पंचायत एवं विकास तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को इसराना हलके के विभिन्न गांवों थिराना, खंडरा, शेरा, बाल जाटान, धर्मगढ़, रेर कलां, सिंघपूरा सिठाना, बोहली व शौदापुर का दौरा किया और ग्रामीणों का आभार जताते हुए उनकी समस्याएं सुनी। पंवार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का पिछले दस वर्षों की तरह प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। इसके लिए भाजपा की सरकार शुरुआत से ही संकल्पबद्ध है। समस्त जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले मिलेंगे। प्रदेश के पंचायत मंत्री के नाते वे किसी भी गांव में विकास कार्यों में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। इसराना हलका के सभी गांवों सहित प्रदेश भर के गांव में समान भावना से तेजी से विकास कार्य करवाएं जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसराना हलके की जनता ने ईमानदार और पारदर्शी सरकार को चुना है। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में समान भावना से विकास कार्य कर रही है।

Advertisement

रिफाइनरी में आसपास के क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा रोजगार

केबिनेट मंत्री पंवार के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बाल जाटान के सरंपच सुरेंद्र राठी ने रिफाइनरी में आसपास के क्षेत्र के गांवों में योग्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की मांग रखी। इस पर मंत्री पंवार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रिफाइनरी में आसपास के क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जायेगा। इसके लिए वह रिफाइनरी के अधिकारियों से जल्द ही बात करेंगे। रिफाइनरी में रोजगार हमारे युवाओं को प्राथमिकता से मिलेगा, इसके लिए सरकार के साथ उच्च स्तर पर भी बात करेंगे।

सेल्फ-हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी बनाया जायेगा लखपति

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में सेल्फ-हेल्प ग्रुप की महिलाओं को ग्राम पंचायतों के सहयोग से लखपति बनाने पर विभाग काम करेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वयं को सशक्त बनाने पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से भी महिलाओं को लखपति बना रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने को लेकर ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जायेगा।

Advertisement
Show comments