ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जन सहयोग से विकास कार्यों में लाएंगे तेजी : देवेंद्र कादियान

कहा - गन्नौर में हर सोमवार लगेगा जनता दरबार
गन्नौर क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 25 मार्च (हप्र) विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जन सहयोग से विकास कार्यों में तेजी लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए समाधान कराया जाएगा। मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे भांवर, खुबडू नया बांस, सरढाना, आहुलाना और अटायल गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। सरढाना में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने की मांग रखी। विधायक ने आश्वासन दिया कि यह जल्द पूरा होगा, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य से जुड़ा मामला है।

गांव आहुलाना में बैंक शाखा खोलने की मांग उठी। गांव के मुखियाओं ने विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंपे, जिनमें व्यायामशाला, लाइब्रेरी, चौपाल, रास्ता और कम्युनिटी हॉल जैसी मांगें शामिल रहीं। इस मौके पर एसडीएम प्रवेश कादयान, नायब तहसीलदार गजे सिंह, सचिव अनिल कुमार, सरपंच मेहर सिंह, सरपंच कृष्ण, सरपंच कर्मबीर, मंजीत आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

गन्नौर स्थित कार्यालय में हर सोमवार को लगेगा जनता दरबार

विधायक ने बताया कि हर सोमवार को गन्नौर स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगेगा। पूरे दिन लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्नौर में लंबे समय से रुके विकास कार्यों को लेकर वे विधानसभा में मुद्दे उठा चुके हैं। सरकार ने कुछ मामलों पर संज्ञान लिया है और जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

 

Advertisement