ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में तेज गति से हो रहे विकास कार्य : जगमोहन आनंद

शहर में होने वाले आगामी विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा
करनाल में विधायक जगमोहन आनंद, महापौर रेणु बाला गुप्ता इंजीनियरिंग विंग अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए। -हप्र
Advertisement

करनाल, 15 अप्रैल (हप्र)

करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मंगलवार को करनाल नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग की स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। ऐसे में अधिकारी काम के प्रति सजग हो जाएं।

Advertisement

आज की बैठक में नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों से शहर में निगम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट ली गई और आगामी विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद एक्सईएन विकास कार्यों की डीपीआर लेकर पहुंचे। विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने डीपीआर चैक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसमें शहर के विभिन्न पार्कों, गलियों से जुड़े विकास कार्य प्रमुख रहे।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और करनाल के लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पदभार संभालते ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि जनता की कतई अनदेखी न की जाए।

बैठक में भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता, नगर निगम करनाल के एक्सईएन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement