Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों की उम्मीदों के अनुरूप होगा विकास : सुनील सांगवान

चरखी दादरी, 11 नवंबर (हप्र) भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जिस विश्वास से हलके की जनता ने उन्हें विधायक बनाया, उसके अनुरूप दादरी हलके का विकास करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी के गांव डोहकी में सोमवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 नवंबर (हप्र)

भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जिस विश्वास से हलके की जनता ने उन्हें विधायक बनाया, उसके अनुरूप दादरी हलके का विकास करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों की समस्याओं का प्रमुखता से निदान करवाया जा रहा है। विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को गांव डोहकी, रासीवास, छपार, नरसिंहवास व बरसाना में धन्यवादी दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि जनकल्याण के लिए भाजपा ने अनेक योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं का आमजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं। विधायक के समक्ष लोगों ने बिजली, पीने का पानी, सिंचाई व गलियों आदि से सबंधित समस्याएं रखी। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में तीसरी बार हरियाणा का नेतृत्व कर रही है और विभिन योजनाओं के तहत प्रदेश के ज़रूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। इस मौके पर डा. संजीव मड़िया, सुशीला फोगाट, विनोद तिवाला, नितिन सांगवान, सरदारा डोहकी, जेपी पुनिया, रमेश डोहकी, सुनील सरपंच रासीवास, नरेश जांगड़ा, विराट कसवां, सोनू सरपंच नरसिंहवास, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, हरपाल सरपंच बरसाना, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश, पूर्व सरपंच हरीप्रकाश यादव, राकेश सरपंच छपार, पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह, रविंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×