मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी के लिए घोषित विकास योजनाएं सराहनीय : डॉ. जोशी

नारनौल, 15 जून (हप्र) वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ. एल.सी. जोशी ने कहा है कि रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई विकास परियोजनाओं की घोषणाएं क्षेत्र के लिए राहत और उम्मीद का संदेश लेकर आई हैं।...
Advertisement

नारनौल, 15 जून (हप्र)

वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी डॉ. एल.सी. जोशी ने कहा है कि रेवाड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई विकास परियोजनाओं की घोषणाएं क्षेत्र के लिए राहत और उम्मीद का संदेश लेकर आई हैं। उन्होंने इन घोषणाओं को ‘सुकून देने वाला कदम’ बताया।

Advertisement

डॉ. जोशी ने कहा कि रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री द्वारा 288.31 करोड़ रुपये की लागत से 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिससे अहीरवाल क्षेत्र की जनता को नई ऊर्जा और विकास की दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक रैली में तिजारा व अस्थल बोहर के मठाधीश बाबा बालक नाथ की उपस्थिति और आशीर्वाद ने रैली को और भी विशेष बना दिया। डॉ. जोशी ने कहा कि रेवाड़ी वीरों की भूमि रही है और वहां की जनता ने मुख्यमंत्री के विकास दृष्टिकोण का अभिनंदन कर यह सिद्ध कर दिया कि वे विकास की राजनीति के साथ हैं।

Advertisement