मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रेन की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत

दो दिन पूर्व हुई थी देवर की शादी
Advertisement

रेवाड़ी, 15 अप्रैल (हप्र)

रेवाड़ी-बावल रेलमार्ग पर गांव चिरहाड़ा के रेलवे फाटक के निकट सोमवार को दिलदहला देने वाला एक मामला सामने आया, जब तेज रफ्तार जा रही ट्रेन की चपेट में आकर देवर-भाभी की दर्दनाक मौत हो गई। देवर का विवाह दो दिन पूर्व ही हुआ था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बावल के गांव रुद्ध की दो बच्चों की मां 24 वर्षीय पिंकी को उसका 21 वर्षीय देवर कमल दवाई दिलाने जा रहा था। सोमवार की दोपहर को जब दोनों गांव चिरहाड़ा स्थित रेलवे फाटक संख्या-67 से ट्रैक को पैदल पार कर रहे थे तो अचानक दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि दोनों मृतक ट्रैक को पार कर रहे थे और अचानक ट्रेन आ गई। पुलिस के मुताबिक शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Advertisement
Show comments