गढ़ी झंझारा के भीम अखाड़ा में देवा सोसायटी ने भेंट किया रेसलिंग मैट
सोनीपत, 10 जनवरी (हप्र) देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने गांव गढ़ी झंझारा के भीम अखाड़ा में रेसलिंग मैट भेंट किया है। उन्होंने बाल पहलवानों के हाथ मिलवाकर नए मैट कुश्ती भी करायी। इस दौरान...
गन्नौर के गांव गढ़ी झंझारा में भीम अखाड़ा को भेंट किये नये मैट पर कुश्ती करवाते समाजसेवी देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement
सोनीपत, 10 जनवरी (हप्र)
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने गांव गढ़ी झंझारा के भीम अखाड़ा में रेसलिंग मैट भेंट किया है। उन्होंने बाल पहलवानों के हाथ मिलवाकर नए मैट कुश्ती भी करायी। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को कादियान ने सम्मानित किया। कादियान ने कहा कि अखाड़े में मैट न होने पर युवा सख्त जमीन पर प्रैक्टिस करते थे। खेलते समय चोट लगने का डर बना रहता था। कादियान ने कहा कि उनकी संस्था देवा सोसायटी द्वारा युवाओं को नशे से दूर कर शिक्षा व खेलों से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच पति कमल, जयभगवान, मोहमद हाजी, सोनू, नदीम, रामनिवास, अर्जुन, सुखबीर, सुमित, दिनेश, फरमान, कृष्ण कोच आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
