ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हाईकोर्ट से मिली सुरक्षा के बावजूद घर में घुसकर महिला का अपहरण

शिकायत मिलने के दो दिन बाद उटावड़ पुलिस ने दर्ज किया केस
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
Advertisement

हथीन, 13 फरवरी (निस)

हाईकोर्ट से सुरक्षा मिलने के बावजूद घर में घुसकर हमलावरों ने घर में घुसकर व्यक्ति से मारपीट की और उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए। उटावड़ थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के दो दिन बाद केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। गांव भीमसीका निवासी इरफान ने 22 अक्टूबर को उटावड़ थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 21 अक्टूबर को नूहं जिला के गांव गोलपुरी निवासी जुबैर, रहीस, लीडर, फर्री और गांव मठेपुर निवासी हनीफ, भंडगाका निवासी रूकमु, देवला निवासी कासम, और अडबर निवासी आसिफ, जफरू ने घर में घुसकर उससे मारपीट और उसकी पत्नी जुबैदा के अपहरण का प्रयास किया।

Advertisement

इस बारे में दी गई शिकायत पर उटावड़ थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अदालत में पहले से दायर याचिका के आधार पर हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने 24 अक्तूबर को उसे और उसकी पत्नी जुबैदा को सुरक्षा देने के आदेश जारी किए थे। 22 अक्टूबर को दी गई शिकायत और 24 अक्टूबर को हाईकोर्ट से सुरक्षा के आदेशों पर कार्रवाई नहीं की तो हमलावरों ने 7 फरवरी को दोबारा हमला कर दिया। हमलावर बूढ़े माता-पिता को धमकाते हुए जुबैदा और सात साल की बेटी सिरातल को उठाकर ले गए। उटावड़ थाना पुलिस के एसआई फतेह सिंह ने बताया कि इरफान ने 7 फरवरी को हुई घटना की शिकायत 10 फरवरी को दी। पुलिस ने शिकायत पर 12 फरवरी को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement