अमेरिका में रहते हुए भी गांव व देश से कम नहीं हुआ प्यार ‘राम के नाम एक मुट्ठी अन्न का दान’ कार्यक्रम
रेवाड़ी, 10 जनवरी (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव टाकड़ी स्थित सतगुरु गरीब दास साधा मंदिर के महंत कमल सागर के नेतृत्व में बुधवार को ‘राम के नाम एक मुट्ठी अन्न का दान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके मुख्यातिथि अमेरिका में रह रहे एनआरआई अंकित सोनी व उनकी पत्नी झरना सोनी थे। यह दंपति मूलरूप से बावल के गांव मानका का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि अपनी जन्म भूमि हरियाणा पर उन्हें गर्व है। वे अमेरिका में जरूर रहते हैं, लेकिन देश व गांव के प्रति उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ। महंत कमल सागर ने कहा कि 500 वर्ष पूर्व अयोध्या में तोड़े गए प्रभु श्रीराम के मंदिर में पुन: भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, यह देशवासियों के बलिदान व संघर्ष के बलबूते ही हो पाया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को गांव के माता मन्दिर से भव्य शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। इस मौके पर पं. वेद प्रकाश, कैलश, संजय ब्रह्मचारी, अशोक रोहिल्ला, मोनू शर्मा, मूलचन्द, टोनी चौहान, नवीन सोनी आदि उपस्थित थे।