Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दादरी में डेंगू का डंक, अब तक 179 मामले

चरखी दादरी (हप्र) : दादरी जिले में लगातार डेंगू का डंक बढता जा रहा है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 179 व मलेरिया के 12 मामले आ चुके हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Dengue Outbreak Increased
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) :

दादरी जिले में लगातार डेंगू का डंक बढता जा रहा है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 179 व मलेरिया के 12 मामले आ चुके हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने पर डेंगू का प्रकोप खत्म हो जाएगा। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में चार गुना कम मरीज मिले हैं। इसी के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव के चलते मच्छर से फैलने वाली बीमारियाें का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने डेंगू संभावित 1335 मरीजों के सैंपल लेकर मातृ-शिशु अस्पताल स्थित लैब में जांच की। इस दौरान 79 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई।

Advertisement

इस सीजन में जिले की डेंगू पाजिटिव रेट 0.59 प्रतिशत है। पिछले साल 30 नवंबर तक डेंगू के 850 मामले सामने आए थे। उप सिविल सर्जन डॉ. आशीष मान ने बताया कि अब तक जिले में डेंगू के 179 व मलेरिया के 12 मामले मिल चुके हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू केस की संख्या चार गुना कम है। सर्दी बढ़ने के साथ ही अब मलेरिया, डेंगू के केस कम होने लगेंगे।

Advertisement
×