मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Dengue-Malaria in Haryana : हरियाणा में बारिश के साथ बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

रेवाड़ी और गुरुग्राम में डेंगू-मलेरिया के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं
Advertisement

Dengue-Malaria in Haryana : हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश अब स्वास्थ्य संकट का रूप ले रही है। जलभराव के कारण डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग निदेशालय ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक करने और अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या आम है, लेकिन इस बार डेंगू के मामले सामान्य से अधिक तेजी से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक प्रदेश में डेंगू के 365 और मलेरिया के 105 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले साल डेंगू से नौ मौतें हुई थीं, लेकिन इस वर्ष अभी तक किसी मौत की सूचना नहीं है। वहीं, चिकनगुनिया के चार मामले भी सामने आए हैं।

Advertisement

सबसे अधिक डेंगू मामले रेवाड़ी जिले में सामने आए हैं, जहां 107 मरीज मिले हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में 49, पंचकूला में 17, करनाल में 26, सोनीपत में 25, रोहतक में 24, यमुनानगर में 15, झज्जर में 14, पानीपत में 13, हिसार और महेंद्रगढ़ में 10-10, चरखी दादरी और जींद में 9-9, अंबाला में 4, नूंह और कुरुक्षेत्र में 5-5, फरीदाबाद में 8, फतेहाबाद में 1 और सिरसा में 3 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, भिवानी जिले में अब तक कोई डेंगू का केस सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें और बुखार या अन्य लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। विभाग ने सैंपलिंग प्रक्रिया तेज कर दी है और मरीजों के सैंपल अब प्रदेश की 27 परीक्षण प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मानसून में डेंगू और मलेरिया के मामलों में वृद्धि आम है, लेकिन इस बार मामलों की रफ्तार कुछ अधिक है। ऐसे में सतर्कता और जागरूकता सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdengueDengue-Malaria in HaryanaHaryana DengueHaryana GovernmentHaryana Malariaharyana newsHaryana RainHaryana WeatherHindi Newslatest newsMalariaNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार

Related News

Show comments